एक्शन मोड में बिहार प्रदेश जदयूः पार्टी विरोधी काम करने वाले दो दर्जन से अधिक पदधारकों पर गिरेजी गाज
पटना। बिहार प्रदेश जदयू पूरी तरह से एक्श मोड में है। एमएलसी चुनाव हो या उपचुनाव जिसमें पदधारकों ने पार्टी विरोधी काम किया है उनपर गाज गिरना तय माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार दो दर्जन से अधिक पदधारकों की सूची तैयार की गई है, जिनकी पार्टी विरोधी कार्यों में संलिप्तता पाई गई है। सूत्रों के अनुसार जदयू ने फिलहाल जिन सीटों पर जदयू के उम्मीवार चुनावी मैदान में थे, उनकी ही समीक्षा की गई है। जिसमें यह बात सामने आई है कि लगभग 25 पदधारकों ने पार्टी विरोधी काम किया है। इसके लिए फीड बैक भी लिया गया है। पार्टी विरोधी कार्यों का असर चुनाव परिणाम पर भी झलका था। पदधारकों के रवैये से हुए नुकसान के बारे में स्थानीय स्तर से पार्टी को रिपोर्ट मिली थी।

