तेतुलिया की 103 एकड़ जमीन पर भूमाफिया कर रहा है कब्जा

रजतनाथ
बोकारो . स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के महासचिव शशिभूषण ओझा मुकूल ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर यह कहा कि बोकारो जिला के चास अंचल अंतर्गत तेतुलिया मौजा की लगभग 103 एकड़ जमीन जो सतनपुर पहाड़ी के पास है, का गलत कागजात बनाकर एक भूमाफिया द्वारा प्रशासन की मिलीभगत से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है । इससे संबंधित पूर्व में उच्च एवं उच्चतम न्यायालय में दायर केस की सही पैरवी नहीं करने तथा अंचल कार्यालय द्वारा पूर्व में गलत ढंग से की गई दाखिल-खारिज के कागजात पेश करने की वजह से सरकार केस हार गई। लेकिन फैसला में सिर्फ यही कहा गया है कि उक्त जमीन सरकारी अथवा वनभूमि नहीं है और लंबी जमाबंदी को इस तरह की कार्रवाई कर खारिज नहीं किया जा सकता है । सरकार अथवा कोई पक्षकार अपने दावे हेतु सक्षम न्यायालय में अपना टाइटल हेतु केस दाखिल करे । इस तरह इसका असल मालिक कौन है! ये निर्धारित नहीं किया गया है।
जबकि ज्ञात हुआ है कि कई अन्य लोग और वन विभाग भी इस जमीन का कागज स्वयं के पक्ष में दिखा रहे हैं । वर्तमान सरकार को चाहिए कि इस जमीन पर किसका सही अधिकार हो ।इसका निर्णय स्वयं या सक्षम न्यायालय के माध्यम से करे न कि भूमाफिया के दबाव में आकर उसका अनुचित पक्षकार स्वयं बने। मुकूल के द्वारा जिला प्रशासन, वन विभाग एवं झारखंड सरकार को पत्र लिखकर निवेदन किया गया है कि उक्त जमीन को भूमाफिया द्वारा गलत कागजात बनाकर लूटने की गलत मंशा पर तुरंत रोक लगाए एवं विशेष जांच कराकर अथवा सक्षम न्यायालय द्वारा यह निर्धारित करे कि इस जमीन का वास्तविक हकदार कौन है। इस बाबत संस्था ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *