पीएम एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजे गए पश्चिम चंपारण के डीएम
पटनाः कोरोना आपदा में हजारों की संख्या में नौकरी छोड़ घर लौटे मजदूरों को काम देने और मजदूरों को उद्यमी बनाने के लिए चनपटिया स्टार्टअप जोन का माडल प्रस्तुत करने के लिए पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार को गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में सिविल सर्विस दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। सम्मान के साथ स्टार्टअप जोन के विकास के लिए 20 लाख रुपये की राशि भी प्रदान की गई। प्रधानमंत्री ने इनोवेशन के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे इनोवेशन करने वाले अधिकारियों को प्रशिक्षु अधिकारियों समेत अन्य के साथ वर्चुअल संवाद करने की व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि वे इनके अभिनव प्रयोग से सीख लें।