कांके विधायक समरीलाल की सदस्यता रद्द करने की मांग को ले विपक्ष ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन
रांची : कांके विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक समरीलाल की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को विपक्षी दल राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस को ज्ञापन दिया है। विपक्षी दल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर,झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य,बिनोद पांडेय,कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव कमलेश थे। समरीलाल पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़ने का आरोप है। मामला कोर्ट में लंबित है।
वहीं राजभवन से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि समरीलाल ने गलत जाति प्रमाण पत्र चुनाव आयोग में सोपा है। दूसरे राज्य का जाति प्रमाण पत्र झारखंड में सौपा है। सामरी लाल राजस्थान राज्य के निवासी हैं एवम उनके पिता झारखंड में रोजगार की तलाश में आए थे। समरीलाल झारखंड में अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र प्राप्त करने की अहर्ता नहीं रखते हैं। समरीलाल का निर्गत जाति प्रमण पत्र अवैध है। इसलिए उनकी विधायकी रद्द किया जाना चाहिए। राजेश टेकर ने कहा है कि राज्यपाल ने जांच की बात कही है।
वहीं झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता बिनोद पांडेय ने कहा कि समरीलाल ने जाति प्रमाण पत्र गलत दिया है।यह संविधान का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि उनका जाति प्रमाण पत्र को खारिज कर दिया गया है। हमलोग ने राज्यपाल से आग्रह है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करे और उनकी सदस्यता को रद्द करें । हमलोग न्याय के इंतजार में आज हैं।