प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद के टीएमसी में शामिल होने की अटकलें तेज
वेस्ट बोकारो। वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी एवं आरपीआई के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश प्रसाद जल्द तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि राजेश प्रसाद झारखंड में टीएमसी का चेहरा हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो टीएमसी की नेता ममता बनर्जी से प्रभावित हो कर वे पार्टी मे शामिल हो सकते है । साथ ही जल्द पश्चिम बंगाल जा कर ममता बनर्जी और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं। वही मिडिया सूत्र का कहना है कि अगर राजेश प्रसाद पार्टी से जुड़ते हैं , तो झारखंड में तृणमूल कांग्रेस का चेहरा होंगें। आपको बता दें कि राजेश प्रसाद झारखंड के रामगढ़ जिले के चैनपुर बडगांव क्षेत्र से आते है । उस क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है । इससे पहले वह कई राजनितिक पार्टियों में कई अहम पद संभाल चुके है । अभी वर्तमान में वह पूर्व मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष लालचंद महतों के मोर्चा में प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी के पद पर है । जहां वो लगातार पिछड़ो की हक और अधिकार के लिए आवाज उठाते आए है ।