बोचहां में एनडीए उम्मीदवार की हार पर बोले सीएम जनता मालिक है, जिसे चाहे वोट देगी
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की हार पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जनता मालिक है। जिसे चाहे वोट देगी। इस पर हम क्या प्रतिक्रिया दें। सीतामढ़ी के पूर्व सांसद नवल किशोर राय के पार्थिव शरीर पर जदयू प्रदेश कार्यालय व विधानमंडल परिसर में माल्यार्पण के बाद संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि नवल किशोर राय से उन का पुराना संबंध था। जननायक कर्पूरी ठाकुर ने हमें अपने दल की युवा इकाई का अध्यक्ष बनाया था तब हमने नव किशोर राय को महासचिव बनाया था। कोरोना की फिर से वापसी की संभावना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में पूरी सतर्कता है। देश भर में जितनी जांच होती है उससे अधिक जांच बिहार में हो रही। वैसे भी बिहार में अभी कोरोना के मामले कम हैं। बड़े स्तर लोग सतर्क हैं। चमकी बुखार को लेकर भी अलर्ट है।