खूंटी की नई डीसी आर रॉनिता ने लिया पदभार,कहा- जन कल्याणकारी योजनाओं को तेजी से उतारा जाएगा
खूंटी: जिला मुख्यालय में मंगलवार को नए उपायुक्त आर रॉनिता ने पदभार ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान डीसी लोकेश मिश्रा ने उन्हें चार्ज दिया।
वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद समाहरणालय के अधिकारियों सहित कर्मियों ने उपायुक्त आर रॉनिता को बुके देकर बधाई दी।
मौके पर मीडिया से बात करते हुए डीसी ने कहा कि विकास योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता होगी। खासकर जन कल्याणकारी योजनाओं को समय पर पूरा किया जाएगा। इसके अलावा समय समय पर विभागीय समीक्षा बैठक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैं तमिलनाडु से हूं और 2015 बैच के आईएएस हूं। मैने ऊंटी बोर्डिंग स्कूल से मेरी स्कूल की अढ़ाई हुई है और कॉलेज की शिक्षा चेन्नई से किया।
मैने वहां से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग किया। उसके बाद यूपीएससी की तैयारी करने लगी और फिर मैने एग्जाम पास किया और आईएएसबन गई। मेरे पिता टाटा में काम करते थे जो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। मेरी मां डॉक्टर है।

