जेसीआई रांची ने खेला रांची जिमखाना क्लब के साथ फ्रेंडली क्रिकेट मैच
रांची: जेसीआई रांची और रांची जिमखाना क्लब के बीच आर.जी.सी. क्रिकेट ग्राउंड में एक फ्रेंडली मैच खेला गया जिसमें आर.जी.सी 11 की टीम ने 21 रनों से जीत दर्ज की।
आर.जी.सी. ने कुल 3 विकेट खो कर 16 ओवर में 184 रन बनाए, वहीं जेसीआई ने 6 विकेट खो कर 16 ओवर में 163 रन बनाए।
बेस्ट बल्लेबाज का खिताब अखिल टीकमणि 44 गेंद में 106 रन, बेस्ट गेंदबाज का यश किंगर व दीपक पटेल को और मैन ऑफ मैच का खिताब अखिल टीकमणि को दिया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन जेसी तपिश केडिया ने कुशलता से किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जेसी प्रतीक जैन, सनी केडिया, संदीप खेमका, संजय शर्मा, मोहित वर्मा, सुशील केडिया व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

