सुकुरहुटू में शिव मंडा/चंडक पूजा का होगा भव्य आयोजन:हरिनाथ साहू
रांची : कांके प्रखंड अंतर्गत सुकुरहुटू गांव में इस वर्ष भी श्री श्री केंद्रीय पूजा समिति द्वारा पारंपरिक शिव मंडा / चंडक पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। पूजा आयोजन के साथ-साथ सांस्कृतिक महिला छौ: नृत्य की श्रृंखला गाँववासियों और श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ 10 मई शनिवार के दिन डगर पूजा (पारंपरिक पूजन) के साथ होगा। इसके बाद 20 मई 2025 को मंगलवार को रात्रि 8 बजे से फूलखुंदी एवं बंगाल पुरुलिया से आए महिला कलाकारों द्वारा रात भर पारंपरिक छौ: नृत्य का विशेष आयोजन होंगा। दो टीम के लगभग 70 कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए जाएंगे।
21 मई 2025 को बुधवार के दिन झूलन कार्यक्रम और पारंपरिक नृत्य-गीत का आयोजन होगा, जो आयोजन का प्रमुख आकर्षण होगा।
समिति ने क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों एवं श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इन आयोजनों में सादर सहभागी बनें।
यह जानकारी समिति के अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने दी।

