ब्लड डोनेशन कैंप में एसएसबी एफ कंपनी के जवानों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग
खूंटी: अड़की प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड कार्यालय के कर्मी,स्थानीय लोगों सहित
एसएसबी एफ कंपनी के जवानों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग लिया। एसएसबी एफ कम्पनी अड़की के प्रभारी इंस्पेक्टर अमल सेन के नेतृत्व में एफ कम्पनी अड़की के जवानों ने अपना रक्त दान किया।
मौके पर प्रभारी इंस्पेक्टर अमल सेन ने कहा कि रक्त दान महादान होता है और इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। इसलिए हर व्यक्ति को रक्त दान करना चाहिए।

