प्रधानमंत्री के मधुबनी आगमन पर 24 अप्रैल को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, वैकल्पिक मार्ग निर्धारित

मधुबनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल 2025 को मधुबनी जिला आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। इस दौरान कई जिलों से गुजरने वाले बड़े वाहन, मालवाहक ट्रक, बस और छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।दरभंगा से मधुबनी, सहरसा और सुपौल जाने वाली यात्री बसें सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक दिल्ली मोड़ (NH-27) से केवटी, औंसी, रहिका होते हुए जयनगर, लदनिया, लौकहा, लौकही और नरहिया के रास्ते सुपौल-सहरसा की ओर जाएंगी। छोटे वाहन सकरी ओवरब्रिज से घरौरा चौक, कोठी मोड़, बिरौल होते सहरसा व सुपौल की ओर बढ़ेंगे।सुपौल और सहरसा से दरभंगा व मधुबनी आने वाले वाहनों के लिए भी इसी प्रकार रूट निर्धारित किया गया है। बड़ी मालवाहक गाड़ियों/ट्रक को दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण और छपरा जिलों में NH-27 किनारे टॉल प्लाजा या यथोचित स्थान पर सुबह 6 बजे से शाम 3 बजे तक रोका जाएगा।यदि कोई बड़ी गाड़ी दरभंगा में प्रवेश करती है, तो उसे कमतौल मोड़ से बेनीपट्टी, सहारघाट, बासोपट्टी, जयनगर होते हुए वैकल्पिक मार्ग से गुजारने की व्यवस्था की गई है। छोटे वाहन सुपौल और सहरसा की ओर बलुआ पुल से होकर गुजरेंगे।आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों पर यह रोक लागू नहीं होगी। यातायात से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए DSP ट्रैफिक मधुबनी – 7260902540 पर संपर्क किया जा सकता है।प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्देशित मार्गों का पालन करें और सहयोग प्रदान करें ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *