जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने विकास योजनाओं की समीक्षा की,दिए निर्देश
खूंटी: जिला परिषद् खूंटी अन्तर्गत गठित स्थाई समिति-सामान्य प्रशासन समिति की बैठक शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया की अध्यक्षता में हुई।बैठक में भूमि अधिग्रहण से संबंधित रैयतों को मुआवजा कैंप लगाने, जिला परिषद् अन्तर्गत निर्मित मार्केट कॉम्पलेक्स एवं अन्य भवन का किराया वसूली का शिविर लगाने, आपूर्ति विभाग द्वारा चलाए जा रहे राशन कार्ड E-KYC प्रतिशत बढ़ाने, सुरक्षित पर्यटन हेतु वाटर फॉल में चेतावनी को साईनेज लगाने संबंधी प्रस्तावों पर निर्णय लिए गए।
जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने कहा कि विकास योजनाओं में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करे।
बैठक में समिति की सदस्य मंजु देवी, उपाध्यक्ष, जिला परिषद्, खूँटी, सांसद प्रतिनिधि सांसद खूँटी लोकसभा, जिला परिषद्, सदस्य खूँटी एवं मुरहू भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, कार्यपालक पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, जिला अभियंता, कोषागार पदाधिकारी, एवं अन्य उपस्थित हुए।

