एयर शो को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने की ब्रीफिंग
रांची: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने शुक्रवार को आर्मी ग्राउंड खोजा टोली नामकुम में19 एवं 20 अप्रैल 2025 को होने वालें भारतीय वायु सेना (IAF) की एयर शो (Air Show) को लेकर कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सभी सम्बंधित जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग करते हुए उन्हें विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं सुगम यातायात संधारण हेतु बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा भारतीय वायु सेना (IAF) की एयर शो (Air Show) को लेकर कार्यक्रम की तैयारी की क्रमवार समीक्षा समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कार्यक्रम संचालन, कार्यक्रम से सम्बंधित सभी व्यवस्था जैसे- अतिथियों से सम्बंधित सभी व्यवस्था, पेय जल, गणमान्य अतिथियों की बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, बिजली सम्बन्धी व्यवस्था, पार्किंग, बस एवं वाहनों के लिए रुट मार्किंग, अग्निश्मन, मेडिकल टीम, साइनेज, एम्बुलेंस, पेय जल की व्यवस्था एवं अन्य सभी व्यवस्था ससमय कराने को कहा गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश कुमार यादव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची, श्री सुमित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक शहर रांची, श्री राजकुमार मेहता ने कई दिशा-निर्देश दिया।
साथ ही उपायुक्त रांची ने सभी आवश्यक तैयारी का जायजा लेते हुए सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को सारी व्यवस्था सुनिश्चित और निर्धारित रूप से पूरा कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।
19 एवं 20 अप्रैल 2025 को होने वालें भारतीय वायु सेना (IAF) की एयर शो (Air Show) में माननीय रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार, श्री संजय सेठ, एयर चीफ मार्शल वायु सेना, विधायक, झारखण्ड सरकार के वरीय अधिकारी, वरीय पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। जिसको लेकर उपायुक्त ने विशेष रूप से कहा की इस कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि आ रहें है, जिसको लेकर सभी अधिकारी को विशेष रूप से सजग रहने की आवश्यकता है। ताकि गणमान्य अतिथि को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
सभी पदाधिकारी/कर्मी कार्यक्रम के दौरान अपने दिए गए उत्तरदायित्व का पालन सुनिश्चित रूप से करें
उपायुक्त ने ब्रीफिंग के दौरान कहा की सभी सभी पदाधिकारी/कर्मी कार्यक्रम के दौरान अपने दिए गए उत्तरदायित्व का पालन सुनिश्चित रूप से करें ताकि कार्यक्रम का अच्छे तरीके से हो, साथ ही उन्होंने कहा की कार्यक्रम स्थल पर आगंतुक एवं दर्शक अपने साथ खाद्य पदार्थ लेकर नही आए क्यों की एयर शो के दौरान पंछी आकर्षित ना हो इससे एयर शो में खलल पड़ सकता है। सभी पदाधिकारी तय समय पर अपनी ड्यूटी में लग जाएंगे।
इस ब्रीफिंग में उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, श्री उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची, श्री सुमित कुमार अग्रवाल, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था रांची, श्री राजेश्वर नाथ आलोक, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रांची, श्रीमती उर्वशी पांडेय एवं सम्बंधित जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

