बैंक यूनियंस की 24-25मार्च को देशभर में हड़ताल,प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी

रांची: बैंकों के कर्मी देशभर में 24 25 मार्च को हड़ताल पर आएंगे। इंडियन बैंक एसोसिएशन के साथ बातचीत में कोई समाधान नहीं निकलने के बाद बैंक यूनियन ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। मंगलवार को बैंक यूनियंस के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी है। यूनियन के नेता प्रकाश उरांव,वाइपी सिंह,गौतम घोष,कुणाल कुमार,के आर चौधरी ने संयुक्त रूप से प्रेस को बताया कि काफी समय से अपनी मांगे पूरी होने का हमलोगों ने ई किया। लेकिन हमलोगों की मांगों की अनदेखी की जा रही है। इसलिए हमलोग अपनी लंबित मांगों के समर्थन में 24-25मार्च को हड़ताल पर जाएंगे।
यूनियंस के नेताओं ने कहा कि बैंकों में पर्याप्त मात्रा में नियुक्ति,बैंकिंग उधोग में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह का क्रियान्वयन सहित कई मांगें है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में केन्द्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अपनी हिस्सेदारी कम करने का फैसला लिया है। जिसका हम विरोध करते हैं। बैंकों में आउटसोर्सिंग का हम विरोध करते हैं क्योंकि यह एक रोजगार और जनविरोधी नीति है।
हम सरकार से तत्काल मांग करते हैं कि हमारी उपरोक्त मांगों पर तत्काल पहल कर निष्पादन करे अन्यथा 24 और 25 मार्च 2025 की हड़ताल की पूरी जवाबदेही सरकार की होगी।
हम आम सदस्यों, ग्राहकों एवं आम नागरिक से अपील करते हैं कि हमारे आंदोलन को अपने आंदोलन की कड़ी समझ कर अपना सहयोग कर इसे सफल करें।
आज के इस कार्यक्रम में फॉ० प्रकाश उराँव, कॉ० वाई० पी० सिंह, कॉ० गौतम घोष, कॉ० कुणाल कुमार, कॉ० शषिकात भारती, कॉ० ज्योत्स्नेश्वर पांडे, कॉ० एम० एल० सिंह, कॉ० के० आर० चौधरी, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *