भोजपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन
आरा।भोजपुर जिले में होली पर्व को लेकर चारों तरफ होली मिलन समारोह की धूम मची हुई है। धीरे धीरे होली परवान चढ़ रहा है। सोमवार को आरा के जज कोठी मोड़ पर सृजन हेल्थ केयर में भी भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य संजीवनी सेवा संगठन के सहयोग से आयोजित इस होली मिलन समारोह में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल व अबीर लगाकर होली की बधाई दी।इस होली मिलन समारोह में पूरे जिले से आए हुए सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण चिकित्सक व शहर के गण्यमान लोग उपस्थित हुए। वहीं मौके पर होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी लोगों को डॉ.कुमार गौतम व डॉ. रजनी कौशभ के द्वारा सम्मानित किया गया।मौके पर डॉ. कुमार गौतम ने कहा कि होली महापर्व हमें सामाजिक सौहार्द व आपसी भाईचारा सीखाता है होली पर्व के मौके पर लोग सभी पुराने बातों को भूलकर नई उमंग व उत्साह के साथ शुरुआत करते हैं। वह अपने आप में अनूठा है।वहीं पीड़ित मानवता की सेवा के लिए यह संगठन व अस्पताल सदैव तत्पर है।इसके माध्यम से असहाय लाचार व जरूरतमंद गरीब लोगों को उचित इलाज करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन लोगों का यह प्रयास है कि जिले वासियों को खासकर स्वास्थ्य को लेकर चिंता नहीं करना पड़े।क्योंकि इसके लिए हमारी टीम 24 घंटे तत्पर है। मौके पर उपस्थित लोगों में डॉ. कुमार गौतम ,डॉ. रजनी कौशल जीउत शर्मा, तारकेश्वर प्रसाद, दिवाकर कुमार, कुंदन कुमार, चितरंजन सिंह, कुमार निर्मल रजनीश कुमार समेत सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित थे