जिला अध्यक्ष जयकांत कश्यप की अध्यक्षता में हुई बैठक,कई मुद्दे पर चर्चा
खूंटी: एचएम गोल्डन पैलेस में बुधवार को आजसू जिला अध्यक्ष जयकांत कुमार कश्यप की अध्यक्षता मैं बैठक हुई। जिसमें प्रभारी खूंटी अभिषेक राज हैरेंज एवं प्रभारी रमेश भगत की उपस्थिति हुई। बैठक में मुख्य रूप से खूंटी में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और सदस्यता अभियान तेज करने पर चर्चा हुई। साथ में प्रखंड खूंटी,अड़की,रनिया, तोरपा , मुहूरु कर्रा में प्रभारी नियुक्त किए गए। जल्द से जल्द पंचायत एवं ग्राम स्तर पर प्रभारी का चयन किया जाएगा और सभी प्रखंड प्रभारियों की बैठक 9 मार्च को सुबह 11:00 सुबह केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के समक्ष होगी। बैठक में शामिल वरीय उपाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो, दिलीप कुमार गंजू, महादेव लोहार, धनीराम, दीपक कुमार राम, कुलदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार गंजू, शेखर गुप्ता, विनोद महतो, बजरंग साहू, केशव चंद्र महतो, नीतीश कुमार महतो, धीरज कुमार गोप, अमित कुमार श्रीवास्तव, यशवंत नाग, नवीन ठाकुर, सौरभ गुप्ता, अरुण कुमार महतो, छोटू खान, धनेश्वर ओहदार, आदि उपस्थित थे।

