जेसीआई रांची ने ग्रामीणों के बीच किया मच्छरदानी और भोजन का वितरण

रांची: जेसीआई रांची ने 23 फरवरी को तत्कुंडो कुम्भा टोली, इटकी, मांडर के पास स्थित एक गाँव में जरुरतमंद लोगों के बीच मच्छरदानी और भोजन का वितरण कर अपने कम्युनिटी प्रोजेक्ट “प्रयास” को सफलतापूर्वक पूरा किया। बढ़ते मच्छर और डेंगू की समस्या को देखते हुए जेसीआई रांची ने गांव वालों की मदद की, बच्चों में टॉफी का वितरण और सभी को भोजन कराया। इस कार्यक्रम में गांव के बच्चों में लोक नृत्य प्रस्तुत कर सब का स्वागत किया, जो सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।
जेसीआई रांची के अध्यक्ष जेसी प्रतीक जैन और उनकी टीम की इस सराहनीय पहल ने कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर जेसी दामोदर अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, सौरभ टांटिया, शुभम साबू, केशव बजाज, साहित्य पवन, केतुल पटेल, विभोर चौधरी, विशेष वशिष्ठ एवं संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जेसी मोहित बागला और आयुष अग्रवाल ने कुशलता से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *