समेकित कृषि के माध्यम से समूह की दीदीयों के आजीविका संवर्धन पर चर्चा की गई

रांची: सिल्ली प्रखंड के सभागार में गुरुवार को एक दिवसीय IFC उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की शुरुआत जिला परिषद उपाध्यक्षा वीणा चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेन बड़ाईक, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, अंचल अधिकारी अरुणिमा एक्का, उप प्रमुख आरती देवी सहित मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य लोवादाग, कोचों , हलमाद, पिस्का एवं पलाश JSLPS BPM अमिता राहिल टूटी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में पलाश जेएसएलपीएस जिला कार्यालय से जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशिकांत नीरज सर,DPC लाइवलीहुड अभिषेक चांद सर ,जिला प्रबंधक देवाशीष चाकी सर एवं प्रखंड नोडल प्रमोद कुमार सर उपस्थित हुए।

कार्यशाला का संचालन प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अमिता राहिल टूटी के द्वारा किया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया की सिल्ली प्रखंड मे कुल पांच समेकित कृषि संकुल का गठन किया गया है ।

समेकित कृषि संकुल के तहत चयनित किसान को तीन से चार आजीविका गतिविधि से जोड़ा जायेगा। हर समेकित कृषि संकुल में 250-300 किसान को जोड़ना है जिसमें किसान की आय 1.5 लाख से 2 लाख कराना है। परियोजना 36 माह तक चलेगा। इसमें किसानों को समेकित कृषि सेक्टर के सफल मॉडल को अपनाया जायेगा।
इस कार्यशाला में सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण द्वारा इस समेकित कृषि संकुल के गतिवधि को सुचारु रुप से गांवों में क्रियान्वित कर इस परियोजना से किसानों को जोड़ने के संबंध में अपना विचार रखा गया और मार्गदर्शन दिया गया तथा चनित गांवों में बैठक कर योग्य लाभुकों का चयन करने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम मे प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, आत्मा से BTM , मनरेगा कर्मी ,पलाश JSLPS,Palash प्रखंड टीम से सभी कर्मी और सिल्ली , मुरी, बंता, लोटा संकुल संगठन की पदाधिकारी तथा आजीविका सखी मंडल से जुड़ी दीदी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *