राजेश ठाकुर के सुपुत्र राजवर्धन एवं यशवर्धन के उपनयन संस्कार कार्यक्रम में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन,दिया आशीर्वाद
रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन मंगलवार को पूर्व झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के सुपुत्र राजवर्धन एवं यशवर्धन के उपनयन संस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित होने उनके कॉ-ऑपरेटिव कॉलोनी, बोकारो स्थित आवास पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने राजवर्धन एवं यशवर्धन को आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राजेश ठाकुर के बड़े भाई राजीव कुमार के सुपुत्र श्री ऋषब को भी उनके उपनयन संस्कार की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजेश ठाकुर एवं उनके अन्य परिजन उपस्थित रहे।