चतरा में शिक्षा के मंदिर को बनाया अय्याशी का अड्डा, वीडियो हुआ वायरल
चतरा (गणादेश) : चतरा के एक सरकारी विद्यालय में आर्केस्ट्रा का आयोजन हो रहा है बल्कि यहां खुलकर अश्लीलता पड़ोसी जा रही है। हालांकि विद्यालय में आर्केस्ट्रा और असली डांस की वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गई है और मामले की जांच में जुट गई है। मामला जिले के हंटरगज प्रखण्ड के मीरपुर पंचायत के खरौना स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है। यहां सरस्वती पूजा की तैयारियों दौरान रंगारंग कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा डांस का आयोजन किया गया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष राजेश यादव ने रविवार को बताया कि कुछ मनचले युवको के द्वारा महिला नर्तकी द्वारा अश्लील डांस करवाया गया था। उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय परिसर में बाउंड्री नहीं रहने से मनचलों के द्वारा ऐसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय प्रबंधन समिति के कोई भी सदस्य को नहीं थी। फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुटी हुई है। शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने कहा है कि विद्यालय परिसर में आर्केस्ट्रा पार्टी के बहाने अश्लील डांस करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
फोटो :