डीएवी रजरप्पा में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
रामगढ़:सीसीएल रजरप्पा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में भारत का राष्ट्रीय त्योहार 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री कल्याण जी प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। झारखंड प्रक्षेत्र डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह विद्यालय प्राचार्य डॉ० एस के शर्मा ने मुख्य अतिथि रजरप्पा क्षेत्र के जीएम साहब तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जीएम साहब की पत्नी श्रीमती कल्याण जी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने दर्जनों आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डीएवी जूनियर विंग के नन्हे–मुन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुति एवं गीत ने सबका मन मोह लिया। इसके साथ ही अन्य प्रस्तुति भी काफी मनमोहक एवं आकर्षक थी। रितेश राज, आलोक कुमार, सृष्टि अग्रवाल, गुंजन कुमारी, जिक्रा हबीब और अक्सा फरहत ने हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषा में सारगर्भित भाषण देकर सबका ध्यान आ आकर्षित किया। आजादी की थीम पर बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नाटक ने समा बांधा। मुख्यतिथि ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा प्रस्तुत प्रत्येक कार्यक्रम अत्यंत सुंदर एवं शिक्षाप्रद था। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय एकता, प्रेम भाईचारगी का संदेश देता है। डीएवी रजरप्पा के शैक्षिक–गैरशैक्षिक उपलब्धियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय को हर तरह से सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया। विद्यालय प्राचार्य ने विद्यालय के शैक्षिक एवं खेल जगत में प्राप्त उपलब्धियों को बताया। उन्होंने विद्यालय में हो रहे पठन–पाठन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पठन–पाठन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत होती है। अंत में उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने प्रत्यक्ष–अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

