जिले में चल रही विकास योजनाओं के प्रगति की डीसी ने की समीक्षा बैठक

खूंटी: समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक विधानसभा क्षेत्र श्री राम सूर्या मुंडा, जिला परिषद अध्यक्ष श्री मसीह गुड़िया, माननीय सांसद प्रतिनिधि एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति का आकलन करना एवं नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को इन योजनाओं से अवगत कराना था। बैठक के प्रारंभ में सभी जन प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। बैठक के दौरान प्रेजेंटेशन के माध्यम से कृषि, सहकारिता, आपूर्ति, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, भवन निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता, समाज कल्याण, नगर पंचायत, जेएसएलपीएस समेत अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी साझा की गई।
कृषकों को खरीफ एवं रबी फसल के तहत बीज वितरण, बिरसा फसल विस्तार योजना, कृषि ऋण माफी योजना एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड जांच की प्रगति की समीक्षा की गई। बीज वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित करने एवं किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाने पर जोर दिया गया। खूँटी एवं तोरपा समेत अन्य प्रखंडों में गोदाम निर्माण, लैम्प्स केंद्र संचालन एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। बंद लैम्प्स केंद्रों को पुनः चालू करने के निर्देश दिए गए।
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में जिले में 840 आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं पोषण ट्रैकर की समीक्षा की गई। लाभार्थियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ देने एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षण सामग्री वितरित करने की जानकारी दी गई।
ग्रामीण विकास विभाग के तहत अबुआ आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना, आवास प्लस योजना समेत सड़कों और भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। सभी योजनाओं को पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में निशुल्क रूप से मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है। अस्पताल में मलेरिया समेत अन्य बीमारियों के लिए पर्याप्त दवा उपलब्ध है। एमटीसी केंद्र का संचालन भी अच्छे से किया जा रहा है साथ हीं टीबी के मरीजों का भी उपचार किया जा रहा है।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए, ताकि अधिकतम लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए, सिविल सर्जन, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *