झारखंड के जाने-माने फुटबॉल ट्रेनर विजय किस्पोट्टा नहीं रहे, खिलाड़ियों में शोक की लहर
रांची: झारखंड के जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ी, फुटबॉल संघ के महासचिव और फुटबॉल खिलाड़ियों को ट्रेंड करने वाले प्रशिक्षक विजय किस्पोट्टा का रिम्स में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से वे बीमार चल रहे थे और रिम्स में उनका इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके निधन से खेल प्रेमियों के साथ-साथ फुटबॉल संघ और फुटबॉल खिलाड़ियों में शोक की लहर दौड़ गई।

