स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा कर उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश
खूंटी : उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने, अस्पतालों में साफ सफाई को प्राथमिकता देने, वीएचएसएनडी डे का सफल आयोजन करने, मरीजों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिए जाने, एमटीसी बेड का शत प्रतिशत ऑक्यूपेंसी सुनिश्चित करने समेत अन्य विषयों पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावे अस्पताल में मरीजों के जांच को लेकर मशीनों का शतप्रतिशत इस्तेमाल, रोगी कल्याण समिति की नियमित बैठक, ओपीडी/आईपीडी का संचालन, एएनसी रजिस्ट्रेशन, सिकल सेल, लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं मरीजों को इसका लाभ समेत अन्य विषयों पर उपायुक्त ने गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
सदर अस्पताल में हो रहे मोतियाबिंद के ऑपरेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया, जिससे अधिक से अधिक मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन सुनिश्चित कराई जा सके। वहीं जिले के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक यानी NQAS के तहत सर्टिफिकेशन के लिए सभी मानकों पर असेसमेंट करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया। शत प्रतिशत आहर्ता धारक लाभुकों को टीएचआर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित एमओआईसी यह सुनिश्चित करें कि उनके स्वास्थ्य केंद्रों में अनिवार्य रूप से चिकित्सक एवं नर्स उपस्थित रहे, एवं नियमानुसार प्रतिदिन के रोस्टर का निर्धारण किया जाए। जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले मरीजों को इलाज कराने में समस्या ना हो।
इस दौरान पीसी एंड पीएनडीटी तथा क्लिनिकल एस्टैब्लिसमेंट से संबंधित भी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा के पश्चात संबंधित अधिारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जिला अंतर्गत सभी अल्ट्रा साउण्ड क्लिीनिकों का सख्ती से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।
निर्देशित किया गया कि लिंग निर्धारण करने वाले क्लिीनिक पर पीसी एंड पीएनडीटी प्रावधान के तहत कार्रवाई किया जाना चाहिए। निबंधित अल्ट्रा साउण्ड क्लिनिक तथा नवीकरण हेतु क्लिीनिक पर चर्चा के दरम्यान उपायुक्त द्वारा उक्त क्लिनिकों का प्रखंड स्तरीय टीम का गठन कर नियमित रूप से जाँच करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं बिना निबंधन के संचालित क्लीनिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया। अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को सील करने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन खूँटी, डीएसपी मुख्यालय, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, खूँटी, डीडीएम समेत अन्य संबंधित सदस्य उपस्थित थे।