राष्ट्रीय जनता दल का बांका नगर परिषद् में चला सदस्यता अभियान
बांका :बाँका नगर परिषद् क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड सांख्य एक के एकासिंघा मोहल्ले में रविवार को युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी भागलपुर गुड्डू यादव की अध्यक्षता में चलाया गया। गुड्डू यादव के नेतृत्व में एक सौ लोगो ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण किया।उक्त कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया।सदस्यता अभियान में बाँका के पूर्व विधायक सह मंत्री डॉ. जावेद इकवाल अंसारी एवं खेल प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुशवाहा साथ में चल रहे थे ।डॉ जावेद इकवाल अंसारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घोषणा पर आम जन में बड़ी उत्युक्ता है ।माई बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक माता बहनो को पच्चीस सौ रुपये महीना।बृधा,विधवा,दिव्यांग तीनों तरह के पेंशन को चार सौ के जगह पंद्रह सौ रुपये कर दिया जाएगा।प्रत्येक परिवार को दो सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।राजीव कुशवाहा ने कहा तेजस्वी यादव के द्वारा स्वास्थ्य विभाग में किए गए बहाली को शुरू किया जाए ।भागलपुर प्रभारी गुड्डू यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय की लड़ाई को लड़ने का काम किया और पिछड़ा,अतिपिछड़ा,दलित,महादलित,शोषित,वंचित,अल्पसंख्यक,केमरा समाज की लड़ाई लड़ कर उन्हें स्वर दिया।उसी समाजवादी सोच को आगे बढ़ाते हुए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आर्थिक न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।आज ग़रीबी,बेरोज़गारी और महंगाई की मार से जनता त्रस्त है ।सदस्यता कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ राजद नेता मकेश्वर गुप्ता,दीपनारायण मण्डल,हीरा लाल मण्डल,बालकिशोर मण्डल,सोनू कुमार पासवान,सुनैना कुमारी,पार्वती देवी, रेखा देवी,निरंजन यादव,बबलू यादव,राहुल कुमार ,अवधेश कुमार ,रोहित राज शर्मा सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता साथी साथ रहे ।

