राजद कार्यालय में शहीद शेख भिखारी और उमराव टिकैत के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

रांची :प्रदेश राजद कार्यालय रांची में बुधवार को क्रांतिकारी शेख भिखारी एवं उमराव टिकैत का शहादत दिवस तथा महान समाजवादी नेता मधु लिमये की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दिया गया। झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादव ने याद करते हुए कहा कि इन दोनों क्रांतिकारियों को अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी। शेख भिखारी का जन्म 1819 में राँची जिले के बुढ़मू में हुआ था, और वे एक बुनकर अंसारी परिवार से ताल्लुक रखते थे।शेख भिखारी ने 1857 की क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, और उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। उमराव टिकैत भी एक क्रांतिकारी थे, और उन्होंने शेख भिखारी के साथ मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।आज शेख भिखारी और उमराव टिकैत की पुण्यतिथि के अवसर पर, हम उनकी स्मृति को नमन करते हैं और उनके बलिदान को याद करते हैं।माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने वालों में राजद प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी गोप,युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव, वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, महासचिव मंतोष यादव, महासचिव डी के सिंह, प्रवक्ता क्षितिज मिश्रा,संतोष यादव, कमलेश यादव, इरफान अंसारी,लालबाबू रजक, अर्जून यादव, चंद्रशेखर भगत, शालीग्राम पांडेय समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *