पत्रकार का हत्यारा ठेकेदार गिरफ्तार
पटना/रायपुरछत्तीसगढ़गढ़ के बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के मुख्य हत्यारे कांग्रेस नेता व ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। मुकेश की हत्या के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने जहां तीन को गिरफ्तार किया था।वहीं सुरेश ठेकेदार फरार होकर हैदराबाद भाग गया था।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ पुलिस की एसआई टी ने सुरेश को हैदराबाद से गिरफ्तार कर बस्तर ला रही है। जहां उसे विशेष पूछताछ की जाएगी। गौर तलब है कि छत्तीसगढ़ में एक सड़क निर्माण के 120 करोड़ घोटाले का मामला पत्रकार मुकेश ने उजागर किया था इसके बाद मामले की जांच चल रही थी। इसी दरमियान सुरेश ने अपने भाई के माध्यम से मुकेश चंद्राकर को 1 जनवरी 2025 को डिनर पर बुलाकर उसकी हत्या कर उसके लाश को अपने घर के सेफ्टी टैंक में बंद कर दिया था।हत्या वाले दिन सुरेश ठेकेदार घटना से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर जगदालगढ़ में बैठकर अपने भाई के माध्यम से मुकेश को डिनर पर बुलाया। खाना खिलाने के बाद पहले मुकेश की जमकर पिटाई की गई उसके बाद उसके सर पर लोहे के धारीदार हथियार से हमला कर दिया गया इसमें लगभग डेढ़ इंच गहरा हो गया था सुरेश को मुकेश की हत्या की खबर देने के बाद मुकेश की लाश को सेफ्टी टैंक में दफन करने के बाद सुरेश जगदालगढ़ से फरार हो गया।
इस पत्रकार हत्याकांड को लेकर देशभर के पत्रकारों और मीडिया जगत में आक्रोश एवं क्षोभ व्याप्त था।
भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक से अलंकृत सीनियर क्राइम रिपोर्टर एस एन श्याम ने भारत के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को प्रेस की स्वतन्त्रता गंभीर हमला बताया था। श्री श्याम और बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के अध्यक्ष, अनमोल कुमार ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए तुरंत पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग भी की है।