कोयलांचल में रही रामनवमी की धूम
भुरकुंडा :दो साल के कोरोना काल के बाद इस वर्ष रामनवमी की रही धूम भुरकुंडा के लक्ष्मी टाकीज ग्रांउड में इस वर्ष भी रही काफी भीड़ महविरी पताको से भरा पड़ा ग्राउंड। जबकि इस वर्ष कई झांकियां पहली बार शामिल हुए। इसमें मुख्य झांकियां लादी, चिकोर, महुआ टोला, मतकम्मा, कुर्से,पटेल नगर, भुरकुंडा बाजार, एवं कई समितियों के अखाड़ों के द्वारा कर्तव्य दिखाए गएl गौरतलब है कि रामगढ़ जिले में भुरकुंडा का रामनवमी मैदान अपने आप में एक पहचान वर्षों से बनाता चला आ रहा है और रामनवमी की झांकियों को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं ग्रामीण क्षेत्रों के लोग के द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियों का प्रदर्शन होते आ रहा है और इस वर्ष भी कई झांकियों ने लोगों को आकर्षित किया। वही स्माजसेवियो के द्वारा कई स्थानों मे पानी, एवं चने, शरबत की व्यवस्था की गई, साथ ही मेला प्रांगण मे मेडिकल की भी व्यवस्था की गई थी, वर्षों से भुरकुंडा रामनवमी पूजा मेला समिति के द्वारा ये आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम मे रामनवमी पूजा समिति के लोग, विधायक अंबा प्रसाद, रौशन लाल चौधरी, प्रमुख रीता देवी, पतरातु एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी पतरातू सीओ, पतरातू इंस्पेक्टर, भदानी नगर ओपी प्रभारी एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।