अखिल भारतीय सांस्कृतिक विकास महासंघ ने करूणा रूद्राय को दी बधाई
खूंटी : कर्रा रोड नवा टोली निवासी एवं उर्सुलाईन बालिका उच्च विद्यालय की 8 वी की छात्रा करूणा रूद्राय उसे रजनी को अंडर 17 बालिका खो खो खेल की राज्यस्तरीय टीम की कप्तानी करने की नियुक्ति पत्र मिलने पर अखिल भारतीय सांस्कृतिक विकास महासंघ झारखंड प्रदेश द्वारा उसकी उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। मालूम हो कि करूणा रूद्राय आर्थिक, एवं पारिवारिक संकटों की काफी सामना करती हुई अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रही है। उनकी खो खो खेल के प्रति सम्मान और समर्पित भावना को देखते हुए उसे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष तपन कुमार घोष, महासचिव मार्शल बारला, सचिव बिरसा लोहरा, प्रशांत कुमार, जितेंद्र पांडेय, जयराम महतो, विश्वनाथ गौंझू, उमेश सिंह, मदन गोस्वामी, धर्मेंद्र नाथ तिवारी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिए है ।