डीसी ने जिले के सभी मुखिया के साथ की ऑनलाइन बैठक, कहा- बेस्ट पंचायत को किया जाएगा सम्मानित

रांची :उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में सोमवार को  ज़िला के सभी मुखिया के साथ ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में अयोजित बैठक में सभी मुखिया से पंचायत भवन में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने ज़िला के सभी प्रखंडों के पंचायत भवन में मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की गई। पीने का पानी, बिजली, जेनरेटर, कंप्यूटर, इंटरनेट, भवन की स्थिति, शौचालय, प्रज्ञा केंद्र, पहुँच पथ आदि की जानकारी लेते हुए उपायुक्त द्वारा सभी मुखियागण को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत सचिव से समन्वय स्थापित करते हुए 31 दिसंबर 2024 तक व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं एवं अन्य सेवाओं के लिए लोगों को प्रखंड/अंचल कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े इसलिये सभी पंचायत भवन में सुविधा उपलब्ध करायें। सभी पंचायतों में प्रज्ञा केंद्र एवं इंटरनेट की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि हर पंचायत में प्रज्ञा केंद्र का नियमित संचालन सुनिश्चित करें। उपायुक्त द्वारा बीएसएनएल के स्थानीय प्रबंधक से समन्वय स्थापित करते हुए शैडो एरिया में आने वाले पंचायतों में इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश ज़िला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि उनके द्वारा ज़िला के पंचायतों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही पंचायत भवन में व्यवस्था एवं संचालन के मानक के आधार पर हर प्रखंड के साथ-साथ जिला के सर्वोत्तम पंचायत को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। पंचायत के सुदृढ़ीकरण के लिए उपायुक्त द्वारा सभी मुखियागणों से प्रो-एक्टिव होकर कार्य करने को कहा गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में लोगों की शिकायतों के तत्काल समाधान के लिए जारी व्हाट्एएप नंबर 9430328080 की भी जानकारी दी गयी। उन्होंने सभी मुखियागणों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 9430328080 का प्रचार-प्रसार करें ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोग जिला प्रशासन तक साीधे अपनी समस्याएं पहुंचा सकें। साथ ही उपायुक्त द्वारा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं जिला स्तर की दैनिक बैठकों की जानकारी प्रखंड स्तर तक पहुंचाने के लिए बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप “अबुआ” से जुड़ने का भी आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *