प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की,दिए निर्देश
खूंटी :प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी द्वारा शनिवार को प्रखंड कार्यालय में मनरेगा, अबुआ आवास योजना एवं 15वें वित्त आयोग के तहत क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु पंचायत सचिवों एवं रोजगार सेवकों के साथ बैठक आयोजित की ।
बैठक में बीडीओ ने प्रत्येक योजना की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया और योजनाओं के समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से जोर देकर कहा कि सभी योजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि ग्रामीणों को इनका लाभ शीघ्र मिल सके। वहीं कार्य में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों को कड़ी फटकार लगाई गई।
बैठक के दौरान पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आ रही समस्याओं और चुनौतियों की जानकारी दी। बीडीओ ने उनकी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने की बात कही।
बीडीओ ने सभी अधिकारियों को निदेशित किया कि वे ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भागीदारी निभाएं और आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करें।