खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

खूंटी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार के 60 खूंटी एवं 59 तोरपा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। प्रातः 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक चले इस मतदान में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वृद्ध, दिव्यांग, महिला, युवा हर वर्ग के मतदाता पूरी उत्साह के साथ मतदान केन्द्रों पर मतदान करते दिखे। पूरे दिन मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी कतारें दिखाई दी। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं उन्हें सुविधा मुहैया कराने को लेकर जिला निर्वाचन द्वारा मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर, वॉलिंटियर, रैंप, पेयजल, फर्स्ट एड, वाहन समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई। वहीं तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लोहाजिमि में यूनिक मतदान केंद्र भी बनाया गया, जिसे मतदाताओं ने खूब सराहा, मतदाता स्वयं पारंपरिक वेशभूषा में मतदान करने पहुंचे, कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का फूल एवं पुष्प गुच्छ देकर भी स्वागत किया गया।
प्रातः 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक चले मतदान के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के ऑफिसियल वोटर टर्न-आउट एप के माध्यम से संध्या 5:30 बजे प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 60 खूंटी विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 69.53% रहा और 59 तोरपा विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 67.03% रहा। (as per approximate trend issued by ECI)

◆ वर्ष 2019 में हुए विधानसभा निर्वाचन की तुलना में अगर देखा जाए तो खूंटी विधानसभा क्षेत्र में 6.76% प्रतिशत और तोरपा विधानसभा क्षेत्र में 2.7% प्रतिशत मतदान में वृद्धि हुई।
शांतिपूर्ण मतदान के पश्चात बिरसा कॉलेज खूंटी में बने रिसीविंग सेंटर पर ससमय भारत निर्वाचन आयोग के एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ईवीएम रिसीविंग की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *