कांग्रेस ने लोहरदगा की जनता को ठगने का काम किया है : नीरू शांति भगत
रांची/लोहरदगा : कांग्रेस ने लोहरदगा की जनता को ठगने का काम किया है। तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस ने विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया। समाज को बांटना और उनके मुद्दों पर राजनीतिक रोटियां सेंकना इनकी पहचान है। जनता अब बदलाव चाहती है और वे अपना आशीर्वाद एनडीए को अवश्य देंगे।उक्त बातें लोहरदगा विधानसभा की एनडीए समर्थित आजसू पार्टी की उम्मीदवार नीरू शांति भगत ने किस्को प्रखंड में आयोजित जनसंपर्क पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान कही। पदयात्रा में नेहा महतो मुख्य रूप से शामिल हुईं। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर जाकर लोगों से लोहरदगा के विकास के लिए अपना मत एनडीए को देने की अपील की।
खुद को आदिवासियों की हितैषी बतलाने वाली जेएमएम-कांग्रेस की सरकार ने आदिवासी कल्याण के लिए कुछ नहीं किया। वित्त मंत्री का निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद आज भी लोहरदगा के कई ऐसे गांव हैं जहां सड़क तक नहीं है न पीने का स्वच्छ पानी है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन्होंने इन पांच वर्षों में कितना काम किया है। हमारा संकल्प लोहरदगा को ऐसी अराजक व्यवस्था से मुक्ति दिलाना और विकास के राह पर ले जाना है। इसी संकल्प के साथ हम जनता के बीच हैं।
इस दौरान नेहा महतो ने कहा कि एनडीए अपनी एकजुटता के बल पर लोहरदगा समेत पूरे राज्य में जीत हासिल करेगा। हमने एनडीए के प्रति जनता के प्यार और स्नेह को महसूस किया है। लोहरदगा के हर गांव-घर से जो प्यार मिल रहा है वो अभूतपूर्व है। इसी उत्साह और ऊर्जा के साथ हम लोहरदगा में जीत हासिल करेंगे।
लोहरदगा के लाल कमल किशोर भगत ने अपनी आखिरी सांस तक अपनी माटी की सेवा की। बतौर विधायक उन्होंने विकास की जो लकीर खींची थी उसके आस पास भी पहुँचना भी कांग्रेस के बस की बात नहीं है। उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए लोहरदगा का उनका परिवार नीरू शांति भगत को भारी बहुमत से विजयी बनाएगा।