सभी चेक नाकों को अविलंब क्रियाशील करने के डीसी का निर्देश
रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित सभागार में विधानसभा आम निर्वाचन से सम्बंधित चुनाव कार्यों को सुचारु रूप से संचालन के लिए पुलिस पदाधिकारियों, खनन, उत्पाद, वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।
बैठक में उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक शहर राजकुमार मेहता, अधीक्षक ग्रामीण रांची, सुमित कुमार अग्रवाल, खनन, उत्पाद, वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधिक्षक एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की सभी चेक नाकों को अविलंब क्रियाशील करें।
उपायुक्त ने जिले में बालू के अवैध खनन को अविलंब बंद करने का निर्देश दिया एवं जिला खनन पदाधिकारी एवं जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक को समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया ।
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने रांची जिले में अवैध शराब निर्माण के अड्डों की सूची तैयार कर उन्हें बंद करने हेतु अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिया गया साथ ही सभी अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट एवं प्रमुख अंतर जिला चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कराने को भी कहा।
उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कर्नाटक राज्य की तर्ज पर वाणिज्य कर विभाग द्वारा Freebies की सूची तैयार की जाए एवं इन वस्तुओं के लिए निर्गत e-way bills के आधार पर इनकी सूची चेक पोस्ट को उपलब्ध कराई जाए ताकि संबंधित वाहन को सीज़ करने की कार्रवाई की जा सके।