नवरात्र के पावन अवसर पर विद्यापति भवन में लांच किया गया ओटीटी चैनल ‘जानकी
अनूप कुमार सिंह
पटना।जानकी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड मैथिली फिल्म प्रेमियों कें लिए खुशखबरी लेकर आया है। जानकी फिल्म्स के ओटीटी चैनल को पटना के विद्यापति भवन में लांच किया गया। इस अवसर पर चेतना समिति परिवार के अध्यक्ष निशा मदन झा, प्रेमलता मिश्र प्रेम, सरिता झा,उमेश मिश्र, श्री ऋषि, विवेकानंद झा, कुणाल व आगत अतिथियों ने कहा कि मैथिली सिनेमा के ऐसे प्रेमी जो देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहते हैं। उनके लिए यह प्लेटफार्म बहुत ही उपयोगी साबित होगा। और कम कीमत में वे अपनी पसंदीदा फिल्में, वेब सीरिज इत्यादि देख सकते हैं।
इस अवसर पर जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुनील कुमार झा ने बताया कि फीचर फिल्म विद्यापति को रिलीज करने के साथ ही देश व दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले मैथिली सिनेमा के प्रेमी लोगों कि यह शिकायत थी कि उन तक उनकी पसंदीदा फिल्में कैसे पहुंचेंगी। हर जगह मैथिली फिल्म को रिलीज करना टेढ़ी खीर है।अत: दर्शकों की सुविधा को देखते हुए जानकी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जानकी नाम से एक ओटीटी चैनल शुरू किया गया है। इस ओटीटी प्लेटफार्म पर आप न्यूनतम शुल्क में मैथिली की बेहतरीन फिल्मों का आनंद तो ले ही सकते हैं, साथ ही वेब सीरिज, वीडियो अलबम आदि का भी आनंद आप ले सकते हैं।
मैथिली सिने जगत के चर्चित अभिनेता तुषार झा ने बताया कि आप जानकी ओटीटी चैनल को गूगल प्ले स्टोर से आसासी से डाउनलोड कर, न्यूनतम शुल्क का भुगतान कर मैथिली की विभिन्न फिल्में, वेब सीरिज और वीडियो अलबम का आनंद उठा सकते हैं। तुषार झा ने विश्वास जताया कि इस ओटीटी प्लेटफार्म को मैथिली के दर्शकों का भरपूर प्रेम और स्नेह मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस प्लेटफार्म पर आप मैथिली की प्रसिद्ध फीचर फिल्म ‘विद्यापति’ और ‘बबितिया’ का भी आनंद उठा सकते हैं।