खिजरी विधानसभा क्षेत्र में तीन योजनाओं का विधायक राजेश कच्छप ने किया शिलान्यास
रांची : नामकुम के विभिन्न क्षेत्रों में खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने तीन योजनाओं का शिलान्यास किया। सर्वप्रथम विधायक मद से खिजरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नामकुम प्रखण्ड के ग्राम घासीटोली में सरना के पास चबुतरा निर्माण कार्य, नामकुम प्रखण्ड के दिसकीली मड़ाई से पैतरूस लकड़ा के घर तक पी.सी.सी.पथ निर्माण कार्य एवं नामकुम प्रखण्ड के बलिकट मड़ाई की सुन्दरीकरण कार्य का शिलान्यास हुआ. सभी तमाम पर विधिवत पूजा अर्चना कर कार्य करने के उपरांत ही शिलान्यास का कार्यक्रम हुआ। मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि हमारा विधानसभा आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित होने जा रहा है। क्षेत्र में सामजिक , बौद्विक विकास , संस्कृतिक विकास की ओर तेजी से बढ़ा है। खिजरी में सुशासन की संकल्पना साकार होने जा रही है इससे यातायात सुगम बनेगा और क्षेत्रवासियों को काफी सुविधा होगी। क्षेत्र के बहुमुखी विकास के लिए कार्यरत हैं। मौके पर उपस्थित रामपुर मुखिया सरस्वती देवी, उपमुखिया सुष्मिता तिग्गा, पूर्व मुखिया महादेव मुण्डा, युवा नेता अल्बर्ट तिग्गा , खुदिया कच्छप , बिनोद लोहरा, जयराम तिर्की , धरमू जी , फूलजेन्स जी , समीर जी , मनोज लकड़ा , सन्तोष टोप्पो , प्रकाश लकड़ा , राजेन लकड़ा , बिरिश खोया , सुशीला आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।