जिलाधिकारी ने जिला योजना कार्यालय पटना का निरीक्षण

पटना। गुरूवार को जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा जिला योजना कार्यालय, पटना का निरीक्षण किया गया। डीएम ने कहा कि कार्यालय-प्रबंधन की बेहतर स्थिति है। जिला योजना कार्यालय विगत लगभग 12 वर्षों से कार्य विभाग के रूप में कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना सहित विभिन्न योजनाओं का कार्य जिला योजना कार्यालय द्वारा सम्पादित किया जा रहा है।जन-प्रतिनिधियों द्वारा अनुशंसित योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जा रहा है। सभी अनुशंसित योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रशंसनीय है। प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए योजनाओं को पूर्ण कराने तक का कार्य सक्रिय ढंग से किया जा रहा है। ऑनलाईन पोर्टल ई-साक्षी का प्रयोग कर पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित की जा रही है। जिला योजना पदाधिकारी को जनहित के लिए सरकार की सभी विकासात्मक योजनाओं का तत्परतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।डीएम ने उप विकास आयुक्त, पटना समीर सौरभ को कार्यों में प्रगति का नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।गौरतलब हो कि
जिला योजना कार्यालय, पटना का निरीक्षण इससे पूर्व दिनांक 02.05.2014 को तत्कालीन जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. एन सरवण कुमार द्वारा किया गया था।
गुरुवार को गाँधी मैदान के उत्तर स्थित विकास भवन में जिला योजना कार्यालय पहुँच कर जिलाधिकारी द्वारा कर्मियों की उपस्थिति की जांच की गई। उनका परिचय प्राप्त किया गया व उनके दायित्वों एवं कार्यों की जानकारी ली गई। उन्होंने विभिन्न कक्षों को भी घूम-घूम कर देखा। ज़िलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त, पटना को अनुपयोगी सामानों की नियमानुसार नीलामी करते हुए निष्पादन करने का निर्देश दिया।
जिला योजना पदाधिकारी, पटना विदुर भारती द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में कार्यालय के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों को लाया गया। जिलाधिकारी द्वारा पंजियों, संचिकाओं एवं अन्य अभिलेखों के विहित प्रक्रिया के अनुसार समुचित संधारण पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। जिला योजना पदाधिकारी को नियमित कर्मियों का सेवापुस्त तथा संविदा कर्मियों का सेवा अभिलेख सतत अद्यतन रखने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने रक्षी संचिका तथा रोकड़ बही का समुचित संधारण करने का निदेश दिया। वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक जन-प्रतिनिधियों की अनुशंसा के आलोक में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 3,981 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें 3,335 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है तथा 72 योजनाओं को विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया है। सांसद (राज्य सभा) स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत स्वीकृत कुल 2,495 योजनाओं के विरूद्ध 2,186 योजनाओं को पूरा कर लिया गया है तथा 87 योजनाओं को विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया है। सांसद (17वीं लोकसभा) स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत माननीय सांसद महोदयों से कुल 1,177 योजनाओं की अनुशंसा प्राप्त हुई। इसके आलोक में 1,059 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। विभिन्न कारणों से 08 योजनाओं को रद्द कर दिया गया है।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 98 योजनाओं की स्वीकृति लंबित है। जिलाधिकारी द्वारा जिला योजना पदाधिकारी को अनापत्ति प्रमाण-पत्र, प्राक्कलन निर्माण पूरा कराते हुए इन योजनाओं को शीघ्र स्वीकृत कराने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डीएम डॉ. सिंह ने जिला योजना पदाधिकारी को अपूर्ण योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
डीएम डॉ. सिंह द्वारा जिला योजना पदाधिकारी को वित्तीय नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *