शिक्षक करमा कुमार ने बनाया रिकॉर्ड ,रांची से155 किलोमीटर दूर नेतरहाट का साईकिल से किया भ्रमण

रांची: राजधानी रांची से लगभग 155 किलोमीटर दूर लातेहार जिला में स्थित ‘छोटा नागपुर की रानी’ से प्रसिद्ध नेतरहाट पर्यटक स्थल का भ्रमण साईकिल से करके डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर के शिक्षक करमा कुमार ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है । वो युवा छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
इन्होंने नेतरहाट सनराइज़ पॉइंट की यात्रा रांची के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय परिसर से शुरू की और इस पूरी यात्रा में लगभग 13 घंटे लगे। गौरतलब हो कि कर्मा कुमार ने NET JRF,2020 की परीक्षा में 99.96 परसेंटाइल लाकर स्नातकोत्तर अंग्रेज़ी विभाग का मान भी बढ़ाया है।
करमा अपने अध्य्यन के साथ साइकल के पैशन के लिए श्रेय अपने गुरु डॉ विनय भरत सर को देते हैं, जो खुद भी विश्वविद्यालय सप्ताह में एक दिन साइकल से आते हैं, ताकि छात्रों के बीच सादा जीवन और स्वास्थ्य के प्रति आकर्षण पैदा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *