जिला शिक्षा अधीक्षक ने राजकीय मध्य विद्यालय करमटोली का किया निरीक्षण
रांची: जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय करमटोली का निरीक्षण किया। इस विद्यालय में कुल 281 छात्रों का नामांकन है एवं उपस्थिति संतोषजनक पाई गई। यहां केवल तीन शिक्षक पदस्थापित है, शिक्षकों की कमी के बावजूद विद्यालय में पढ़ाई का स्तर संतोषजनक पाया गया। छात्रों से सवाल-जवाब करने पर छात्र आत्मविश्वास के साथ जवाब दे पा रहे थे। विद्यालय में संसाधनों की कमी पाई गई। कक्षाओं के लिए कमरे का अभाव पाया गया। किचन कक्ष साफ सुथरा पाया गया। जिसपर जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा पोषण वाटिका को व्यवस्थित तरीके से विकसित करने का निर्देश दिया गया एवं विद्यालय परिसर की भी साफ सफाई कराने को कहा गया, प्राचार्य कक्ष को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया।
जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गई की विद्यालय में शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा करा लिया जाएगा।
विद्यालय में कोल इंडिया के सौजन्य से CSR के तहत संसाधन एवं शिक्षक भी प्राप्त है।