विधिक जागरूकता सह शिविर का आयोजन

खूंटी: झालसा रांची के तत्वावधान में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रसिकेश कुमार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूँटी के द्वारा में मंगलवार को सहयोग विलेज खूंटी में बच्चों के विकलांगता पर 45 दिन कैंपियन अभियान के तहत विधिक जागरूकता सह शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डालसा सचिव श्रीमति राजश्री अपर्णा कुजूर ने अपने संबोधन में झालसा के द्वारा चलाए जा रहे विकलांगता बच्चों के लिए 45 दिन कैंपियन पर चर्चा करते हुए कहा कि 22.08.2024 को एक अज्ञात बच्चा (बालक) जिसका उम्र लगभग 7 से 8 वर्ष है जो की जाते (बिंदा) के ग्रामीणों के द्वारा मुरहू थाना में लाया गया जिसे सी डबल्यू सी के द्वारा सहयोग विलेज पहुंचाया गया जो कि अभी तक ठीक तरीके से बात भी नहीं कर पाता है वह अभी सहयोग विलेज की देखरेख में है अभी तक उस बच्चे का नाम, पता, माता-पिता का नाम, एवं घर का पता नहीं चल पाया है। बच्चे को चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिस भी किसी व्यक्ति को इस बच्चे के बारे में जानकारी मिले वह डालसा सचिव खूंटी से इस मोबाइल नंबर 8789697778 *पर संपर्क कर सकते हैं। इस कैंपियन के तहत जितने भी खूंटी शहर के आसपास या दूर दराज क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले निचले तपते के जितने भी विकलांग बच्चे हैं जो इस योजना के हकदार हैं उन्हें इसका पूरा लाभ मिले और उन तक इस योजना का जानकारी पहुंचे। साथ ही इसके द्वारा समय समय पर देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। साथ ही सहयोग विलेज के बच्चों के बीच चॉकलेट, केक एवं अन्य मिठाइयां और खेल में भाग लेने वाले बच्चों को खेल सामग्री भी डालसा सचिव के द्वारा वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने एवं शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन किया। इस कार्यक्रम में सहयोग विलेज से श्री जसविंदर सिंह, ओल्ड एज होम से श्री अश्विनी कुमार, डालसा के पी0एल0वी0 अंजू कच्छप और सहयोग विलेज के सहयोगी एवं बच्चे उपस्थित रहे।
उपरोक्त जानकारी डालसा सचिव श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *