जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव का ऐलान,जम्मू कश्मीर में तीन और हरियाणा में एक फेज में चुनाव, 4अक्टूबर को नतीजे
दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दिया है। शुक्रवार को चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्यों के चुनाव का एलान कर दिया। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर व तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा। चार अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।
वहीं हरियाणा की बात करें तो वहां पर एक चरण में चुनाव होगा और एक अक्टूबर को चुनाव होंगे। इसके साथ ही चुनाव परिणाम चार अक्टूबर को आएगा। बता दें कि हरियाणा की विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म हो रहा है। आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था।