छात्र जेडीयू ने कुलपति और कुलसचिव से औपचारिक मुलाकात की

रांची: झारखण्ड छात्र जदयू के अध्यक्ष रंजन कुमार और प्रदेश सचिव मो आसिफ इकबाल के नेतृत्व में झारखण्ड छात्र जद ( यू ) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के नवनिर्वाचित सदस्य और पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य और कुलसचिव डॉ नमिता सिंह से टीम गठन होने के बाद पहली औपचारिक मुलाकात की ।


प्रदेश छात्र अध्यक्ष रंजन कुमार ने छात्र हित के हरेक निर्णय के साथ प्रशासन को छात्र और प्रशासन के बीच एक सजग प्रहरी की तरह सहयोग देने की बात कही और कहा कि ” हम महज विरोध के लिए विरोध की राजनीति नहीं करेंगे। हमारा मकसद किसी को गिराना नहीं, बल्कि छात्र गौरव को स्थापित करना होगा। सृजनात्मक राजनीति से हम छात्र मूल्यों की नई इबारत लिखेंगे। “
कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य और कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने उपस्थित छात्रों से परिचय प्राप्त किया और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस मौके पर विश्वविद्यालय कमिटी के प्रिया, तन्वी, शमी, मुकेश,अमन भगत, अदनान, अमन, शुभम तिवारी, मोहन, निशांत, अभिजीत, अविनाश, तेजू मिर्धा, अजय, शशांक, सूरज, शैलेश, विकाश, दिववांश तथा अन्य ने मो आसिफ और रंजन कुमार के नेतृत्व में मुलाकात की और धन्यवाद ज्ञापन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *