एक महीने की लंबी यात्रा पर निकल पड़े झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम
1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय व नियोजन नीति बनाने की मांग को लेकर यात्रा की है शुरू,पाकुड़ में सभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद रांची जाएंगे,15 अप्रैल को घाटशिला में होनेवाले महाजुटान में शामिल होंगे
साहेबगंजः झामुमो के कद्दावर नेता सह विधायक लोबिन हेंब्रम 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय व नियोजन नीति बनाने की मांग को लेकर अपनी यात्रा शुरू कर दी है। मंगलवार वे इस मांग को लेकर घर से निकल पड़े। नूनाजोर स्थित अपने घर से सुबह करीब 10 बजे वह अपने समर्थकों के साथ रवाना हुए। वहां से वह बोरियो पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया तथा आगामी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।
यहां से लोबिन बरहेट के भोगनाडीह जाएंगे और वहां सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वहां की मिट्टी से तिलक करेंगे और उनके वंशजों से मिलेंगे। पाकुड़ में भी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रांची जाएंगे। इसके बाद का कार्यक्रम अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन 15 अप्रैल को घाटशिला में होनेवाले महाजुटान में वह शामिल होंगे। लोबिन पूरे एक माह तक राज्य के विभिन्न जिलों की यात्रा करेंगे। इसके बाद अपने घर लौटेंगे।