एलएपी रांची लोकसभा के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी: हरिनाथ साहू
रांची: लोकहित अधिकार पार्टी रांची जिला कार्य समिति की बैठक दानवीर भामाशाह नगर आइटीबीपी क्षेत्र हथिया पत्थल के पास हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता एवं संचालन महासचिव देव पूजन ठाकुर ने किया।
मौके पर मुख्य रूप से पार्टी के प्रधान महासचिव मोहम्मद अजहर आलम प्रदेश उपाध्यक्ष सह रांची जिला प्रभारी हरिनाथ साहू एवं नवमनोनीत खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिटाली क्रिकेट एकेडमी के सेक्रेटरी कोच अजय गौतम जी की गौरवमई उपस्थिति में आगामी 10 अगस्त से दिल्ली नोएडा में आयोजित इंटरनेशनल खेल प्रतियोगिता में शामिल हो रहे नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों को खेल किट एवं पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया।
कार्य समिति बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रधान महासचिव मोहम्मद अजहर आलम ने कार्यकर्ताओं को अभी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गांव-गांव में बैठकर पार्टी के नीति सिद्धांतों को बताते हुए बूथ कमेटी का गठन करने के साथ ही स्थानीय मुद्दों को लेकर ग्रामीणों का साथ मिलकर आंदोलन करने का सुझाव दिए।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह रांची जिला प्रभारी हरिनाथ साहू ने जिला के सभी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए 15 दिनों के अंदर सभी प्रखंडों में प्रखंड कमेटी एवं अधिक से अधिक बूथ कमेटी का गठन करने हेतु प्रखंड प्रभारी बनाए जाने का सुझाव दिए।
साथ ही श्री साहू ने बैठक में जानकारी देते हुए कहा आगामी विधानसभा चुनाव में लोकहित अधिकार पार्टी रांची जिला के सभी विधानसभा सीटों पर पूरी दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी।साथ ही उन्होंने कहा
राज्य की जनता वर्तमान के इंडिया और एनडीए गठबंधन से खुद को ठगा हुआ और उपेक्षित महसूस कर रही है।
वर्तमान के राज्य और केंद्र सरकार की भ्रष्ट व युवा विरोधी नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी पार्टी सभी प्रखंडों में धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेगी।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को पार्टी के नीति सिद्धांत समान व सभी स्तर का निःशुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था लागू कराना, देश स्तरीय वोटर पेंशन लागू कराने, सामाजिक न्याय हेतु जाति जनगणना कराकर जिसकी जितनी संख्या भारी उसको मिले उतनी हिस्सेदारी दिलाने और देश में सहारा इंडिया, पल्स इंडिया सहित दर्जनों चिट फंड कंपनियों के द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई को लुटे हुए करोड़ों रुपयों को ब्याज सहित वापस दिलाने की लड़ाई को हमारी पार्टी लगातार मुखर होकर आवाज उठा रही है जिसे जनता को बताने की आवश्यकता है।
बैठक में विशेष कर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह कांके विधानसभा प्रभारी मुकुल नायक, महासचिव विजय राय, सचिव धनंजय साहू, जिला कार्य समिति सदस्य जुल्फान अंसारी, अब्बुल कलाम, मोहम्मद अहमद खान अख्तर अंसारी, कांके प्रखंड अध्यक्ष गणेश साहू, संजय लोहरा,प्रवीण कुमार महतो, मुकेश महतो,मनोज यादव उपस्थित हुए।

