अधिवक्ता संघ का आयोग को ज्ञापन,विधायक समारीलाल के जाति प्रमाण पत्र जांच की मांग
रांची: कांके विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक समरीलाल के जाति प्रमाण पार्टी जांच को लेकर सिविल कोर्ट अधिवक्ता संघ ने राज्य चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ता कृष्णभूषण प्रसाद,अशोक प्रसाद सहित कई अधिवक्ताओं ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में जो उम्मीदवार होते हैं उनके कागजातों की गहनता से जांच होना चाहिए, जैसे जाति प्रमाण पत्र, निवास स्थान प्रमाण पत्र आदि नॉमिनेशन के तुरंत बाद गहन जांच पड़ताल किया जाना चाहिए। जिससे अननेसेसरी न्यायपालिका तथा सरकार का समय बच सके । जैसे उदाहरण के तौर पर कांके विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक समरीलाल का है। विधायक का जाति प्रमाण पत्र पर सवाल खड़ा हो गया था और फिलहाल झारखंड उच्च न्यायालय से समझौता होकर मामले को खत्म किया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि राज्य के जितने भी विधान सभा क्षेत्र हैं उनके निर्वाचित पदाधिकारी तथा पार्टी के अध्यक्षों को खासकर राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्षों को निर्वाचन आयोग से निर्देश चला जाए कि निर्वाचित पदाधिकारी गहन जांच करने के बाद नॉमिनेशन फाइल करें। साथ ही फाइनल लिस्ट जारी करें। पार्टी के अध्यक्षों को भी इसकी सूचना दें कि वैसे व्यक्ति को ही उम्मीदवार बनाएं। सभी डॉक्यूमेंट सही हो ताकि भविष्य में किसी भी तरह का केस मुकदमा नहीं हो, जिससे न्यायालय को सरकार को, इलेक्शन कमीशन को सहयोग मिले।
अधिवक्ताओं ने कहा कि नॉमिनेशन से पहले उम्मीदवार को सारे कागजातों की जांच करा लेने के बाद ही पर्चा दाखिल करना चाहिए।