सभी बूथों में बीएलओ के माध्यम से समेकित प्रारूप निर्वाचन नियमावली का प्रकाशन किया गया
रांची: द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – कार्यक्रम के तहत 63- राँची, विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथों में बीएलओ के माध्यम से समेकित प्रारूप निर्वाचन नियमावली का प्रकाशन किया गया। इसके साथ ही #Naam Jancho अभियान के तहत दोपहर 12:00 बजे से लेकर 01:00 बजे तक सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में जांचा गया।
निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार द्वारा क्षेत्र भ्रमण करते हुए बूथों का निरीक्षण किया गया। साथ ही सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी द्वारा भी अपने क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी बूथों में बीएलओ के माध्यम से प्रारूप प्रकाशन कर दिया जाए | निरीक्षण के क्रम में सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि दावा और आपत्तियों के लिए फॉर्म 6,7 एवं 8 भरें। साथ ही मतदाता सूची में पाए गए त्रुटियों का निराकरण ससमय करें एवं छूटे हुए मतदाताओं का नाम निश्चित तौर पर मतदाता सूची में जोड़ें।