जिला आपूर्ति से संबंधित कार्यों की डीसी ने की समीक्षा
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। इसमें राशन आपूर्ति, ग्रीन कार्ड, जिला आपूर्ति से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उचित दिशा निर्देश दिया गया।
जिला में धान अधिप्राप्ति की अद्यतन जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा भुगतान की स्थिति से उपायुक्त को अवगत कराया गया। माइग्रेंट लेबर की वेरिफिकेशन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला अंतर्गत 15918 माइग्रेंट लेबर के सत्यापन के क्रम में 7777 माइग्रेंट लेबर सिस्टम द्वारा सत्यापित किये गये हैं। जिला स्तर पर 1778 माइग्रेंट लेबर का सत्यापन किया जा चुका है। शेष 6363 माइग्रेंट लेबर के सत्यापन का कार्य चल रहा है।
एनएफएसए एवं जेएसएफएसएस योजना के तहत विभिन्न प्रकार के राशन कार्डधारियों के मध्य राशन वितरण की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पीडीएस डीलरों का समय-समय पर निरीक्षण करते हुए नियमानुसार राशन वितरण सुनिश्चित करें। निर्देश दिया गया कि राशन कार्डधारियों के बीच चना दाल वितरण एवं धोती, साड़ी एवं लुंगी वितरण पर विशेष ध्यान देते हुए इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। जेएसएफएसएस योजना अंतर्गत ग्रीन कार्ड की समीक्षा के क्रम उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी योग्य लाभुकों का चयन कर नया राशन कार्ड निर्गत करने हेतु आवेदन लेकर ग्रीन कार्ड की रिक्ति को शत-प्रतिषशत भरना सुनिश्चित करें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 08 फरवरी 2024 से अबतक 1072 नया ग्रीन कार्ड निर्गत किया गया है। साथ ही 7752 नये आवेदन को ग्रीन कार्ड निर्गत करने हेतु अनुशंसा की गई है।