डीसी ने तेजस्विनी योजना,सांसद आदर्श ग्राम सहित कई योजनाओं की समीक्षा बैठक की

खूंटी: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने जेएसएलपीएस/ तेजस्विनी योजना/ जल छाजन/ सांसद आदर्श ग्राम समेत अन्य विषयों पर समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने उक्त विषयों पर बिंदुवार समीक्षा किया। बैठक में जेएसएलपीएस, जिला तकनीकी विशेषज्ञ जल छाजन एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समीक्षा के क्रम में जिला तकनीकी विशेषज्ञ, जल छाजन द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 6 परियोजनाएं संचालित है, जिसे लेकर उपायुक्त ने गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। रनिया प्रखंड के टांगर कला में ऑटोमेटिक सेनेटरी नैपकिन मशीन को कुलहई में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं ऑटोमेटिक सेनेटरी नैपकिन मशीन का संचालन सीएलएफ रनिया द्वारा करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में एनआरएम एवं लाइवलीहुड के अन्य संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए उपायुक्त द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। जेएसएलपीएस के तहत पलास अंतर्गत बनाए जाने वाले प्रोडक्ट के अच्छे से पैकेजिंग को लेकर भी पैकेजिंग मशीन की खरीदारी पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस बैठक में मुख्य रूप से डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला तकनीकी विशेसज्ञ जल छाजन समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *