आखिर क्यों बुलाना पड़ा पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को इमरजेंसी मीटिंग…

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को आखिर इमरजेंसी मीटिंग क्यों बुलाना पड़ा है इसपर सियासी बाजार में अटकलों का बाजार गर्म है।
इमरजेंसी मीटिंग सुबह 11बजे निर्धारित था। लेकिन अबतक बैठक शुरू नहीं हुई है। वहीं सत्ता पक्ष के विधायकों और मंत्रियों का आने का सिलसिला जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बैठक में पहुंचे। कांके रोड़ स्थित मीटिंग स्थल पर करीब करीब सभी घटक दल पहुंच गए हैं।
बैठक में पहुंचने वाले विधायक नेतृत्व परिवर्तन के सवालों से बचते नजर आ रहे हैं। महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी पर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम,गिरीडीह सुदीप्त कुमार सोनू,मंत्री बादल पत्रलेख सहित कई विधायक पहुंच गए हैं।
वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें तो झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन तय है। चंपाई सोरेन को हटाकर हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन होंगे। लेकिन इससे पहले सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक में चर्चा करने के बाद सीएम चंपाई सोरेन अपने पद से इस्तीफा देंगे। उसके बाद एक बार फिर से राज्य में हेमंत सोरेन का शासन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *