एक्ज़िट पोल के माध्यम से हमपर साइकोलॉजीकल हमला करने का प्रयास किया जा रहा है:मल्लिकार्जुन खड़गे
रांची :अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की वर्चुअल बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से राहुल गांधी, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित अखिल भारतीय कांग्रेस के सभी महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रत्याशी उपस्थित थे।
बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी से विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि हम पूरे देश में लगभग 295 सीटें जीत रहे हैं। बाकी सीटों पर हमारा नजदीकी संघर्ष है। निश्चित रूप से केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है।
इस बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को इस एग्जिट पोल का मतगणना केंद्र पर मज़बूती के साथ मतगणना कराकर जवाब देना चाहिए। यह एक प्रकार से भ्रम की स्थिति उत्पन्न की जा रही है ताकि चुनाव परिणाम को प्रभावित किया जा सके। उन्होंने प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना के दिन पूरी मजबूती के साथ अंतिम गिनती तक मतगणना केंद्र पर डटे रहना है परिणाम निश्चित रूप से हमारे अनुकूल आएगा।
बैठक में झारखंड की पूरी चुनावी स्थिति की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने कहा कि एक्ज़िट पोल के माध्यम से हम पर साइकोलॉजीकल हमला करने का प्रयास किया है, इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ने वाला है।झारखंड में हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़े हैं और हम पिछले बार के मुकाबले बहुत ही अच्छी स्थिति में है और इस बार हम 2019 के मुकाबले अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज कर रहे हैं। एक्ज़िट पोल और एक्जैक्ट पोल में अंतर है।श्री ठाकुर ने कांग्रेस उम्मीदवारों के अलावा इंडिया गठबंधन के अन्य सीटों के बारे में भी विस्तृत रूप से समीकरणों सहित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिया गया है कि चुनाव परिणाम के दिन मतगणना केंद्र के पास भी उपस्थित रहें और सभी जिलों में स्पष्ट संदेश दे दिया गया है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की स्थिति में प्रदेश कांग्रेस के वार रूम में अविलंब सूचना दें ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके।

